कृष्ण जन्म होते ही बधाई गीतों पर नाचे श्रद्घालु,नंद घर आंनद भयो जय घोष से गूंजा पांडाल
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही श्री मदभागवत कथा के चोथे दिन कृष्णजन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस दौरान कथा व्यास पं. शिवनारायण भार्गव ने कहा भगवान के कृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुनाई । जैसे भी कथा में भगवान का जन्म हुआ तो गायक कलाकारों ने बधाई गीतों को गाया, जिससे पर श्रद्घालु जमकर नाचे । इस दौरान नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल के जय घोष से पांडाल गूंज उठा । इसके बाद उन्होंने भगवान की बाल लीलाओं का वर्णन किया । उन्होने बताय कि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि की घनघोर अंधेरी आधी रात को रोहिणी नक्षत्र में मथुरा के कारागार में वसुदेव की पत्नी देवकी के गर्भ से भगवान श्रीकृष्ण ने जन्म लिया था। यह तिथि उसी शुभ घड़ी की याद दिलाती है और सारे देश में बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि भगवान का लालन पालन यशोदा ने किया। मंदिर प्रांगण में श्रीमद भागवत कथा 24 जनवरी तक दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक निरंतर चलती रहेगी।