अदनान खान सांची सलामतपुर। (एडिटर इन चीफ IND28 हर खबर पर पैनी नज़र)

कल रविवार को 132 केवी सबस्टेशन आमखेड़ा में मेंटेनेंस के चलते सलामतपुर, सांची टाउन, दीवानगंज और आसपास क्षेत्र की विद्युत सप्लाई लगभग साथ घंटे के लिए बंद रहेगी। सलामतपुर सांची विद्युत वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर मनीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 132 केवी आमखेडा में मेंटेनेंस किया जाएगा। जिसके कारण सभी 33 केवी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। जिन नगर और गांवों में बिजली सप्लाई बंद रहेगी उनमें सांची, मेढ़की, मुड़ियाखेड़ा, सुनारी, सलामतपुर, रातातलाई, ढकना चपना, त्रिमूर्ति चौराहा, दीवानगंज, अम्बाड़ी, बेरखेड़ी चौराहा, कुल्हाड़िया, एरन,सोजना, गाडरखेड़ी, मुक्तापुर, कचनारिया, राजीवनगर की भी सप्लाई रविवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 4:30 बजे तक लगभग सात घंटों के लिए बंद रहेगी। जिसकी वजह से सलामतपर डीसी अंतर्गत सभी फीडर की सप्लाई बंद रहेगी। इससे सलामतपुर कस्बे, दीवानगंज, मेढ़की, सांची नगर, आमखेड़ा, कुलहाड़िया, बेरखेड़ी चौराहा, मुक्तापुर, रातातलाई, सोजना, गाडरखेड़ी सहित सम्पूर्ण क्षेत्रों की सप्लाई बाधित रहेगी। वहीं जेई मनीष कुमार श्रीवास्तव ने सभी उपभोक्ताओं को समय से पूर्व अपने आवश्यक कार्य पूर्ण करने की अपील की है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28