40 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर में मेंटेनेंस के चलते 6 घंटे बंद रहेगी विद्युत सप्लाई
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
नगर सहित आसपास क्षेत्रों में रविवार को मेंटेनेंस के चलते 6 घंटे विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। सलामतपुर सांची विद्युत मंडल के जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा सलामतपुर स्थित 132 केवी ईएचवी सब स्टेशन में सुबह 10 बजे से दोपहर को 4 बजे तक 6 घंटे के लिए 40 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर का मेंटेनेंस प्रोग्राम है। जिसके कारण इस उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी 33 केवी फीडर जिनमें 33 केवी आमखेड़ा, 33 केवी दीवानगंज, 33 केवी बेरखेड़ी, 33 केवी सलामतपुर इंडस्ट्रीयल फीडर के तहत वेलस्पन कॉर्प लिमिटेड, जीके केमिकल, नर्मदा फारेस्ट, हलाली डेम, मध्यभार लिमिटेड बन्द रहेंगे। आसपास क्षेत्रों सलामतपुर, सांची, बेरखेड़ी, दीवानगंज, गुलगांव, ऐरन, नरोदा, आमखेड़ा, बाँसखेड़ा, उचेर, सेमरा, मुड़ियाखेड़ा, मेंढकी, बेरखेड़ी, निनोद, कुल्हड़िया, बिलोरी, अम्बाड़ी, रतनपुर सहित सभी गांव की विद्युत सप्लाई बंद रहेंगी। जूनियर इंजीनियर प्रांजल शर्मा ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करी है कि समय से पूर्व अपने आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें।