सांची में रक्तदान के लिए आगे आए नवयुवक, शिविर में 12 लोगों ने किया रक्तदान
सांची रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांची में शुक्रवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सांची नगर के 12 नवयुवकों ने आगे आकर रक्तदान किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ डॉ रवि राठौर ने बताया कि रक्तदान करना मानव जीवन के लिए सबसे पुनीत कार्य है। लोगों को रक्तदान करते रहना चाहिए। हमारे द्वारा भी समय समय पर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि समय पर ज़रूरतमंदों को रक्त की कमी नही होने पाए। और अस्पताल में ही रक्त की आवश्यकता पूरी हो जाए। इसी के मद्देनजर शुक्रवार को शिविर में 12 युवाओं ने रक्तदान किया है। सांची सलामतपुर अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तपूर्ति के लिए सबसे बड़ा वर्ग युवाओं का ही है। बीएमओ के प्रयासों के चलते रक्तदान शिविर में 12 यूनिट रक्तदान हुआ। इस दौरान सांची सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ रवि राठौर ने पूरे समय मौजूद रहकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया। रक्तदान करने में हॉस्पिटल के चार सीएचओ इम्युनिटी हेल्थ आफिसर डॉ राजीव धाकड़, डॉ मनीष, अनिकेत व भूपेंद्र ने भी रक्तदान किया। वहीं अन्य युवकों में हितेश पाल, हरीश जाट, आशीष, शुभम अहिरवार, शुभम रायकवार, भूपेन्द्र और नफीस कुरेशी ने रक्तदान किया। सभी युवाओं को रक्तदान के बाद प्रमाण पत्र भी दिए गए। वहीं डॉ रवि ने कहा कि अस्पताल में रक्त की कमी न हो इसके लिए क्षेत्र में लगातार शिविरों का आयोजन किया जाएगा।