बालिका की जान बचाने देवदूत बनकर अस्पताल पहुंची SDOP
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
शहर के सरकारी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रही 19 वर्षीय पूनम की जान बचाने एसडीओपी देवदूत बनकर पहुंची।
एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा को जैसे ही सत्येंद्र जोशी प्रेस ग्रुप द्वारा पता चला की 19 वर्षीय पूनम को हिमोग्लोबिन बी पॉजिटिव की आवश्यकता है उन्होंने तुरंत सहमति दर्ज कर अस्पताल पहुंचे और अपना रक्त देकर बालिका की जान बचाई।
हंसते हुए बालिका को रक्त देते हुए रायसेन एसडीओपी अनीता प्रभा शर्मा।