नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ विधानसभा के नगली गांव में एक घर के कमरे से 16 साल के लड़के और लड़की की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. जिसके बाद पुलिस आगे जांच की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जा रहा है कि किशोर और किशोरी एक-दूसरे से प्रेम करते थे और पहले भी इनके रिश्ते को लेकर दोनों परिवारों में विवाद हो चुका था, जो कोर्ट तक पहुंचा था.बाद में समझौता हुआ लेकिन रिश्ता चलता रहा.

रविवार देर शाम लड़की के घर में दोनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक साथ मिलने के बाद लड़के के परिवार वालों ने लड़की के परिजनों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि समझौते के वक्त लड़की के चाचा ने उनके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी.

अब उनका आरोप है कि लड़की पक्ष ने साजिश के तहत लड़के को घर बुलाया और फिर दोनों की हत्या कर दी.घटना के बाद से लड़की पक्ष के लोग मीडिया से बचते नजर आ रहे हैं और किसी भी बयान से इनकार कर रहे हैं. जिस कमरे से शव मिले वो लड़की का कमरा बताया जा रहा है. पुलिस इस मामले में फिलहाल इसे आत्महत्या मानकर जांच कर रही है.नजफगढ़ थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था, जिसे करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस का कहना है कि असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होगा.फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच कर रही है और दोनों परिवारों से पूछताछ जारी है.