अदनान खान सांची सलामतपुर। प्रधान संपादक IND28.COM

तथागत गौतम बुद्ध की 2567 वीं त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा सांची के बुद्ध विहार में उपासक और उपासिकाओं के द्वारा बुद्ध वंदना कर मनाई गई। एवं बेरखेड़ी चौराहा के पंचशील बुद्ध विहार पर भी बुद्ध पूर्णिमा मनाई गई। इस अवसर पर राष्ट्रीय बौद्ध महासभा के आईटी सेल प्रभारी मुकेश बौद्ध के द्वारा बताया गया कि आज का दिन बहुत ही पावन है सिद्धार्थ गौतम के जीवन की तीन महत्वपूर्ण घटनाएं वैशाख की पूर्णिमा को हुई हैं। जिसमें पहला है सिद्धार्थ गौतम का जन्म लुंबिनी वन में हुआ दूसरी घटना सिद्धार्थ गौतम को बोधगया में ज्ञान प्राप्त हुआ। तीसरी घटना तथागत सम्यक संबुद्ध का महापरिनिर्वाण भी वैशाखी पूर्णिमा को हुआ। इसीलिए वैशाख पूर्णिमा को त्रिगुण पावन बुद्ध पूर्णिमा भी कहा जाता है इस अवसर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता एवं उपासक, उपासिकाएँ  उपस्थित रहे।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM