अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

कृषक सेवा सहकारी समिति मर्यादित सलामतपुर में वर्ष 23 के तहत किसानों का ब्याज ऋण माफी योजना का शिविर आयोजित किया गया  शिविर में ब्याज ऋण योजना के तहत किसानों के फार्म जमा करवाए गए। इस शिविर में योजना का लाभ उठाने बड़ी संख्या में किसान उपस्थित हुए। इस शिविर का शुभारंभ जनप्रतिनिधि गंगाराम चौकसे, सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत ने फार्म जमा कर शुभारंभ किया। इस अवसर प्रशासक पूनम भट्टी, संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी सहित संस्था के कर्मचारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर गंगाराम चौकसे ओर शेर सिंह राजपूत ने कहा कि सरकार किसानों के हित के लिए गंभीर है। और हरसंभव तरीके से किसानों की मदद कर रही है।  इस योजना में ग्यारह लाख से अधिक किसानों का 2123 करोड़ राशि का ब्याज माफ किया जाएगा। और उन्होंने बताया कि जो किसान फसल ऋण के डिफाल्टर हो गए हैं और खाद बीज भी नहीं उठा पा रहे हैं सरकार उनका ब्याज माफ करने की योजना लाई है। सभी किसानों के ब्याज की राशि सरकार भरेगी। सरकार किसानों को ऋण माफी योजना के माध्यम से लाभ पहुंचा रही है । इस दौरान प्रशासक पूनम भट्टी ने कहा कि सरकार के मंशानुरूप किसानों को लाभ पहुंचाने ऋण माफी योजना शिविर आयोजित किया गया है। इसमें हम सभी किसानों को जो इस योजना अंतर्गत पात्र हैं उनसे फार्म जमा करवाए जा रहे हैं। जिससे की किसानों को राहत मिल सके। संस्था प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी ने कहा कि हम इस योजना का लाभ किसानों को पहुंचाने के लिए हरसंभव प्रयासरत है ।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM