IND28.COM

रायसेन से सत्येंद्र जोशी की रिपोर्ट।

सांची ब्लाक के ग्राम बुरूखार में प्राचीन शिव मंदिर पर 1 कुंडीय यज्ञ का आयोजन हो रहा है। इसके चलते आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे भाई नरेंद्र सिंह चौहान यज्ञ में शामिल हुए और यज्ञ वेदी की पूजा अर्चना करने के साथ ही पंडितों को वस्त्र बांटे।चौहान मित्र मंडली चौकाधाम बर्रुखार में रविवार से एक कुंडीय यज्ञ कलशयात्रा, भंडारे कन्या पूजन का आयोजन शुरू हो गया है। इसके चलते श्री चौहान ने आज कन्याओं की पूजा की और पंडितों को वस्त्र, उपहार वितरित किए। भंडारे कार्यक्रम में रायसेन ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यज्ञ विधि की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की और पंडितों से आशीर्वाद लिया।

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM