अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

आज मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत सांची जनपद की ग्राम पंचायत ढकना चपना के गांव आमखेड़ा खेल मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित होगा। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में ऐसे जोड़ो का पंजीयन किया गया है जिसमें वर की आयु 21 वर्ष व वधु की आयु 18 वर्ष पूर्ण हो गई हो। और पूर्व में विवाहित नही हो। वहीं विवाह सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा लेने शनिवार को सांची जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी बंदु सूर्यवंशी, एपीओ प्रवीण त्रिपाठी, इंजीनियर रोहित राजपूत, ढकना सरपंच कोमल सिंह मालवीय और सचिव मुकेश कुमार पहुंचे। विवाह कार्यक्रम में करीब 45 पंजीयन हुए हैं। जिनमें 6 निकाह और 39 विवाह के जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे। योजना के अंतर्गत सभी जोड़ों को 49-49 हजार रुपए राशि के चेक प्रदान किए जाएंगे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM