पूर्वी दिल्ली : दिल्ली के जाफराबाद में 2 हजार रुपए की मामूली रकम को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान 23 साल के फरदीन के रूप में हुई. फरदीन जाफराबाद के गली नंबर 20 का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, फरदीन अपने दोस्त जावेद के साथ रात करीब 12 बजे के आसपास गली नंबर 10 के पास बारिश से बचने के लिए खड़ा था.

तभी वहां आदिल नाम का युवक आ गया, जिसने कुछ दिन पहले इन दोनों से 2 हजार रुपए उधार लिए थे. जब फरदीन और जावेद ने आदिल से पैसे वापस करने की बात की तो वह गुस्से से आग बबूला हो गया और चाकू से हमला कर दिया. हमले में फरदीन बुरी तरह घायल हो गया. उसके पिता उसे तुरंत जेपीसी अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

हत्या का केस किया गया दर्ज
वारदात के वक्त आरोपी आदिल का भाई कामिल और पिता शकील भी मौके पर मौजूद थे. बताया जा रहा है कि उसके पिता और भाई ने ही आदिल को उकसाया था. जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने क्राइम टीम और एफएसएल की मदद से घटनास्थल का निरीक्षण किया. मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं, जो फरदीन पर वार कर मौके से फरार हो गया.

मौके से फरार हो गया आरोपी
इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल चाकू की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. इस तरह सिर्फ 2 हजार रुपए को लेकर हुए विवाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जब मृतक ने आरोपी से अपने उधार दिए पैसे मांगे तो वह गुस्से से भर गया और गुस्से में फरदीन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. युवक को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.