बवाना औद्योगिक क्षेत्र में तबाही: फैक्ट्री में भीषण आग, विस्फोट और इमारत ढहने से हड़कंप, राहत-बचाव कार्य जारी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन कही न कही आग लगने से जान सहित लाखों के माल जलने की खबरें आ रही है. ताजा मामला दिल्ली के बवाना में एक फैक्ट्री में आग लगने का है. जहां आज यानि शनिवार को सुबह 5 बजे एक फैक्ट्री में आग लग गई. जिसके बाद ब्लास्ट से पूरी बिल्डिंग धराशायी हो गई. मौके पर दमकल विभाग की 17 से 18 गाड़ियों ने पहुंच कर आग पर काबू पाया.
आग इतनी भंयकर की थी कि फैक्ट्री में रखा लाखों करोड़ों का सामान जलकर पूरी तरीके से खाक हो गया और बिल्डिंग भी गिरकर जमीदोज हो गई . हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है.
ब्लास्ट के बाद जोरदार धमाके की आवाज
दमकल विभाग के मुताबिक बवाना इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह 4.50 पर आग लगने की सूचना मिली. जिसके बाद 17 से 18 गाड़िया राहत ओर बचाव कार्य के लिए घटना स्थल पर पहुंची. आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग का तांडव और काला धुएं का गुबार के साथ-साथ जोरदार धमाके की आवाज दूर तक लोगों को पता चली. बता दें कि दो दिन पहले भी बावना इलाके में एक फैक्ट्री में भीषण आग लगी थी. जिसमें भी लाखों का नुकसान हुआ था.
फिलहाल, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है. आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. पुलिस ने आग किन कारणों से लगी इसकी जांच शुरू कर दी है.