सलामतपुर पुलिस ने फ्लेगमार्च निकालकर कराया सुरक्षा का एहसास
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
बुधवार को सलामतपुर पुलिस ने भोपाल विदिशा मुख्य रोड से फ्लैगमार्च निकालते हुए सुरक्षा व्यवस्था का एहसास नगरवासियों को कराया है। थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गों से एक फ्लैगमार्च गडतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में नगरवासियों को सुरक्षा शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु सलामतपुर पुलिस ने फ्लेगमार्च निकाला और शांति व्यवस्था का एहसास कराया।