अदनान खान दीवानगंज रायसेन। IND28.COM

वन और वन्य प्राणियों की सुरक्षा को लेकर वन विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को जानकारी दी जाती है। इसी के तहत मंगलवार को दीवानगंज के पास ग्राम मुश्काबाद में छात्र-छात्राओं को वनों की सुरक्षा को लेकर जानकारी दी गई। 17 जनवरी को वन क्षेत्र मुश्काबाद लोहार पुरा कैंप पर वन अनुभूति इको कैंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें दीवानगंज सहित आसपास के स्कूलों के छात्र छात्राओं ने वन विभाग से संबंधित जानकारी प्राप्त की। वन परिक्षेत्र अधिकारी आरकेएस चौधरी ने शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सेमरा और दीवानगंज के छात्र छात्राओं को समझाया की वन हमारे लिए बहुत जरूरी है। वनों से हमें जीवन मिलता है। वन प्राणियों की रक्षा करें और वनों की सुरक्षा करें। इस अवसर पर वन विभाग के अमले द्वारा छात्रों को प्रतियोगिता के माध्यम से वनों की सुरक्षा को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। कार्यक्रम में वन विभाग का अमला मौजूद था।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM