नई दिल्ली: दिल्ली के सीलमपुर इलाके के चौहान बांगर स्थित कोट मार्केट में तड़के सुबह भीषण आग लगने से एक चार मंजिला मकान बुरी तरह जलकर खाक हो गया. मकान की निचली मंजिल पर स्थित 'मॉडर्न टेलर्स' का जींस शोरूम पूरी तरह जल गया जबकि ऊपर के रेजिडेंशियल हिस्से को भी भारी नुकसान पहुंचा. राहत की बात यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन लाखों रुपये का माल राख हो गया.
दमकल विभाग के अधिकारी रमन सिंह के मुताबिक आग की सूचना तड़के करीब 2:34 बजे मिली थी. जानकारी मिलते ही शास्त्री पार्क फायर स्टेशन से दो और गोकुलपुरी फायर स्टेशन से एक दमकल वाहन तुरंत मौके के लिए रवाना हुए. हालांकि, घटनास्थल तक दमकल वाहनों को पहुंचने में खासी परेशानी का सामना करना पड़ा क्योंकि इलाके की गलियां बेहद तंग हैं. ऐसे में फायर टेंडरों को दूर खड़ा कर पाइपों की लाइन बिछाकर आग बुझाने का कार्य शुरू किया गया.

चार अन्य गाड़ियों को बुलाना पड़ा: 

आग इतनी भीषण थी कि इसने आसपास की इमारतों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए दमकल की चार और गाड़ियों को बुलाया गया. दमकल कर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और काफी देर बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान आग की लपटों और गर्मी के कारण इमारत की छत का एक हिस्सा भी भरभराकर गिर गया.

आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा: 

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग सबसे पहले जींस के शोरूम से शुरू हुई, जो कुछ ही मिनटों में पूरे मकान में फैल गई. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग का कारण माना जा रहा है, हालांकि इसकी पुष्टि अभी नहीं हुई है. फिलहाल, पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के कारणों की जांच कर रहे हैं.

स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि तंग गलियों वाले ऐसे क्षेत्रों में आग से निपटने के विशेष इंतजाम किए जाएं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.