सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM 

नगर में हर्षोल्लास के साथ जगह-जगह शहीदों को याद कर आनबान शान से तिरंगा लहराया गया। ब्राइट फ्यूचर स्कूल द्वारा बच्चों की प्रभात फेरी भी निकाली गई। कड़ाके की ठंड और बारिश के बाद भी नगर में 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों और स्कूल सहित ग्राम पंचायतों में झंडावंदन कर राष्ट्रगान के बाद मिठाई वितरित की गई। थाना सलामतपुर में प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, दीवानगंज चौकी में बीरबल सिंह, एसबीआई में मैनेजर कृष्णा नरमारे, वेयर हाउस में प्रबंधक विजय सक्सेना, विद्युत मंडल कार्यालय में जेई प्रांजल शर्मा, कृषि उपमंडी में मंडी प्रभारी सुरेंद्र मोहन तिवारी, खाद गोडाउन में सुंदर जादौन, मार्केटिंग सोसायटी में प्रबंधक अखिलेश अग्रवाल, अस्पताल में बीएमओ डॉ. रवि राठौर, ग्राम पंचायत सुनारी में सरपंच लक्ष्मी बाई शेर सिंह, रातातलाई में सरपंच रघुवीर मीणा, सोयायटी में प्रबंधक कुंवर सिंह दांगी, प्रबंधक देवेन्द्र मीणा, नवल मेहरा, नरेश राजपूत, मुडियाखेड़ा में सिया बाई , शाहपुर पंचायत में मोहन किशोर, ढकना पंचायत में सरपंच कोमल सिंह मालवीय, खोहा पंचायत में कालूराम मीणा, वन विभाग कार्यालय में डिप्टी रेंजर लल्लन सिंह, परवारिया पंचायत में सरपंच छोटी बाई, हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य सरोजनी चौहान ने अपने अपने संस्थानों सहित ग्रामीण अंचलों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहीं सलामतपुर के सुभाषनगर के दुर्गा चौक पर भी झंडावंदन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों से झंडावंदन करवाने के उपरांत भारत माता की आरती उतारी,एवं  राष्ट्रपिता गाँधी जी, भीमराव अंबेडकर की तस्वीर का कुमकुम से तिलक लगा माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया और बालिकाओं द्वारा राष्टगान गाकर सभी के द्वारा तिरंगे का को नमन किया गया।इस दौरान हरीश मालवीया, मूलचंद यादव, चाँद ज़ाफ़री, चुन्नीलाल अहिरवार, हरिसिंह अहिरवार, रामगणेश मालवीया, राधेश्याम वंशकार, उत्तम अहिरवार, मुनव्वर खान, सीताराम राय, इंदर सिंह लोधी, कैलाश शर्मा, रमेश कोरी, सोहेल खान , दशरथ विश्वकर्मा, कलेक्टर, मनोज अहिरवार, नदीम, सूनील, शुभम, सतीश ठाकुर, सुरेश अहिरवार, कमल जोषी, किशोरी पासी, निखिल, अनिकेत राय, नगर के गणमान्य जन, महिलाएं व बच्चे सम्मिलित हुए।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM