जिले में हर्षोल्लास और उमंग के साथ मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस
रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
-रायसेन में आयोजित मुख्य समारोह में स्वास्थ्य मंत्री करेंगे ध्वजारोहण
जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाएगा। रायसेन स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सुबह 09 बजे ध्वजरोहण किया जाएगा तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया जाएगा। कलेक्टर अरविंद दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह के गरिमामय आयोजन हेतु सौंपे गए दायित्वों का पूरी गंभीरता से निर्वहन कर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं तथा रिहर्सल भी कर ली जाएं। और कहा कि समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, लोकतंत्र सैनानी एवं उनके परिजनों का सम्मान किया जाएगा, इसके लिए भी तैयारियां पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने सभी शासकीय भवनों पर रात्रि के समय रौशनी किए जाने के संबंध में भी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिला मुख्यालय पर आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में पुलिस, होमगार्ड, विशेष सशस्त्र बल, एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, गाईड तथा शौर्यदल द्वारा परेड की जाएगी। इसके पश्चात छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा शासन की योजनाओं पर केन्द्रित चलित झांकियां भी निकाली जाएगी। बैठक में जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।