75 वे गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
अदनान खान सलामतपुर रायसेन। (एडिटर इन चीफ IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
जिला मुख्यालय रायसेन सहित सम्पूर्ण जिले में पूरे उमंग, उल्लास और राष्ट्रप्रेम की भावनाओं से ओत-प्रोत वातावरण में गणतंत्र दिवस मनाया गया। वहीं सांची जनपद के ग्राम पंचायत खोहा में 75 वा गणतंत्र दिवस बड़े हर्षो उल्लास से शासकीय हाईस्कूल खोहा में मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य अरविंद कुमार स्टेनली द्वारा झंडा वंदन करके की गई। खोहा ग्राम पंचायत के सरपंच कालूराम मीणा द्वारा कार्यक्रम शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से क्षेत्र के समस्त ग्रामीण पधारे एवं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कालूराम मीणा अध्यक्ष सरपंच संघ, लखन सिंह मीणा, शिक्षक तथा मंच संचालन निशिता जैन द्वारा किया गया। वहीं स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृति कार्यक्रमों की कड़ी में देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं।