गुप्त नवरात्रि में शिव पार्वती की आराधना से होती है धन की प्राप्ति
रायसेन से सत्येंद्र जोशी की रिपोर्ट। IND28.COM
इन दिनों गुप्त नवरात्रि चल रही है। नवरात्रि का सोमवार को दूसरा दिवस है। इसी के चलते शहर के कई लोगों ने रायसेन स्थित सोमेश्वर धाम किले पर प्राचीन गुफा मंदिर में शिव अभिषेक कर आरती की। शहर के वरिष्ठ पंडित राजेंद्र प्रसाद शुक्ला बताते हैं कि गुप्त नवरात्रि में भगवान शिव माता पार्वती जी की आराधना करने से धन लक्ष्मी की प्राप्ति होती है। इसलिए ओम नमः शिवाय का जाप करते रहना चाहिए। इसी के चलते आज रवि प्रजापति, उदय चक्रवर्ती, अमर चक्रवर्ती, देव चक्रवर्ती, संदीप यादव, रामू जी खत्री, रवि खत्री, आकाश प्रजापति आदि लोग किले पर पहुंचे और भगवान शिव का अभिषेक किया।