अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

हलाली डैम पर इन दिनों बारिश के मौसम में पर्यटकों की काफी तादाद बढ़ गई है। खासकर रविवार को हलाली डैम पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ रहती है। इसी भीड़ को देखते हुए सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह ने अपने पुलिस जवानों के साथ हलाली डैम पहुंचकर पिकनिक मनाने आए पर्यटकों से बात की। उन्होंने हलाली डैम के गहरे पानी में नहाने वाले एवं जान जोखिम में डालकर चट्टानों पर सेल्फी लेने वाले लोगों को समझाइश दी। एवं उनसे अपील की गई कि गहरे पानी में ना जाएं। छोटे-छोटे बच्चों को भी पानी से दूर रखें। वहीं जो लोग जान जोखिम में डालकर सेल्फी लेते दिखाई दिए। उन लोगों को भी समझाइश दी गई कि पत्थरों पर फिसलन है अगर पैर फिसल जाए तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बता दें कि हलाली डैम पर यूं तो 12 महीने ही पर्यटक दूर-दूर से आते हैं। मगर बारिश के मौसम में यहां घूमने वालों की तादाद बढ़ जाती है। खासकर रविवार को यहां लोग छुट्टियां बिताने भोपाल, विदिशा, रायसेन और आसपास के क्षेत्र से आते हैं। और लोग जान जोखिम में डालकर डैम में नहाते हैं। एवं बगैर सुरक्षा साधनों के फिसलन भरी चट्टानों से सेल्फी लेते हैं। यही वजह है कि हर साल कोई ना कोई यहां पर दुर्घटना होती रहती है। इसी के मद्देनजर रविवार को थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह, प्रधान आरक्षक जितेंद्र वर्मा, हेत सिंह मीणा, आरक्षक राजू चौहान सहित अन्य पुलिस जवान हलाली डैम पहुंचे और लोगों से पानी में ना जाने की समझाईश दी। 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM