श्री हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित, कार्यक्रम घोषित
सत्येंद्र जोशी रायसेन।IND28.COM
-18 से 19 जनवरी तक भरे जाएंगे नामांकन, 20 जनवरी को नाम वापसी, 21 जनवरी को होगा चुनाव
श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर मंगलवार को रामपुर श्री हनुमान मंदिर स्थल पर समिति के वर्तमान एवं सभी पूर्व अध्यक्षों की बैठक समाजसेवी महेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति के साथ निर्णय लिया गया है कि हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 18 से 19 जनवरी तक नामांकन फार्म वर्तमान हिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पति राम प्रजापति जी की गंज बाजार स्थित दुकान पर जमा किए जा सकेंगे। इसके पश्चात 20 जनवरी को नाम वापसी हो सकेगी, नामांकन फार्म जमा करने का समय 12:00 बजे से लेकर 4:00 बजे तक रहेगा इसके पश्चात 20 जनवरी को नाम वापसी का समय 12:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक रहेगा इस दौरान अभ्यार्थी अपने नाम वापस ले सकते हैं। इसके पश्चात हिंदू उत्सव समिति के सभी अध्यक्षों की बैठक आयोजित की जाएगी और निर्धारित तिथि 21 जनवरी को आवश्यक हुआ तो मतदान कराया जाएगा, बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि पूर्व अध्यक्षों में से अगर कोई नामांकन भरना चाहे तो वह भर सकता है नामांकन फार्म के साथ अभ्यर्थी को 5100 सो रुपए जमा करना होंगे जो कि भविष्य में वापस नहीं किए जाएंगे । इस प्रकार के निर्णय आयोजित बैठक में लिए गए हैं आयोजित बैठक में श्री हिंदू उत्सव समिति के वर्तमान अध्यक्ष पति राम प्रजापति, समाजसेवी महेश श्रीवास्तव, गिरधारी लाल रैकवार, कैलाश पहलवान, जमना सेन, राजकुमार यादव, मनोज अग्रवाल, राजेंद्र सिंह राठौर, बबलू ठाकुर, अनिल चौरसिया, शिवराज सिंह कुशवाह, लीला प्रसाद सोनी बैठक में मौजूद थे।