अदनान खान सलामतपुर। एडिटर इन चीफ IND28.COM

यूथ ऑफ डेमोक्रेसी कार्यक्रम के अंतर्गत शनिवार को सांची जनपद के ग्राम पंचायत कचनारिया व शाहपुर पंचायत में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र योगपाल सिंRह द्वारा डोर टू डोर मतदान जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान मतदान केंद्रों पर क्यूआर कोड भी लगाए गए। और पंचायत क्षेत्र के गांवों में जाकर युवाओं, महिलाओं व वृद्ध व्यक्तियों से संपर्क किया। संपर्क कर उन्हें वोटिंग के अधिकार बताएं। उनसे बोला गया है कि वह अपनी आईडी कार्ड हेल्पलाइ ऊबन एवं क्यूआर कोड के माध्यम से अपना नाम निर्वाचन में दर्ज कर सकते हैं। ऐसे मतदाताओं की जानकारी भी एकत्रित की है जो अस्सी वर्ष से अधिक आयु के हैं। वहीं सत्तर प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी में आने वाले एवं जो प्रथम बार वोट करेंगे उन्हें मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM