सलामतपुर रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

ग्राम पंचायत खोहा में अवैध रूप से सागोन की लकड़ी काटे जाने की खबर लगते ही तहसीलदार नियति साहू वन विभाग और राजस्व अमले को लेकर मौका स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने कार्रवाई देखी। उन्होंने वन विभाग की टीम की मदद से लकडी की जब्ती की कार्रवाई की । इस दौरान उन्होंने 4 नग सागोन,दो नग जलाऊ सागोन, दो नग बील, दो नग गूलर, 4 नग फांसी के जब्त किए हैं । इसके अलावा मौके पर मौजूद सोनू पाल और तुलाराम के भी बयान लिए गए हैं । तहसीलदार श्रीमती साहू ने बताया कि जब्ती की कार्रवाई करने के बाद वन विभाग के अफसरों को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया है, साथ ही सलामतपुर पुलिस को भी पत्र लिख रहे हैं ताकि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सकें। गौरतलब है कि खोहा गांव में सरकारी भूमि पर लगे हुए सैंकड़ों सागौन के पेड़ों को काटकर वहां पर अवैध तरीके से खेती की जा रही है। इस मामले को लेकर हरिभूमि अखबार ने शनिवार को पेड़ों की कटाई कर 2 हेक्टेयर की सरकारी भूमि पर हो रही खेती शीर्षक के साथ प्रमुखता से प्रकाशित की थी। कार्रवाई होने पर शिकायत कर्ता सुलेमान खां ने IND28.COM का आभार व्यक्त किया है।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM