लाडली बहना योजना सचिवों पर निर्भर, सांची जनपद के सचिव गांव- गांव जाकर भर रहे हैं पंजीयन फार्म
-सांची जनपद की कचनारिया पंचायत जिले में दूसरे नम्बर पर
-DM अरविंद दुबे व जिला पंचायत CEO अंजू पवन भदौरिया के मार्गदर्शन में तेज़ी से हो रहा है कार्य
अदनान खान सांची रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM
लाडली बहन योजना पर रायसेन जिले में कलेक्टर अरविंद दुबे, जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया और सांची जनपद सीईओ बंधु सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में सचिव योजना को बेहतर तरीके से गांव -गांव जाकर अंजाम दे रहे हैं। जिले के गैरतगंज की हरदोट ग्राम पंचायत लाडली बहन योजना के फार्म भरने में सबसे आगे है। वहीं सांची जनपद की कचनारिया ग्राम पंचायत दूसरे स्थान पर है। यहां पंचायत सचिव साक्षी चौकसे गांव-गांव जाकर चौपाल लगाकर पात्र महिलाओं के फार्म भर रही हैं। और तो और सचिव छुट्टी के दिन रविवार को भी लाडली योजना के पंजीयन फार्म भर रहे हैं। ताकि शीघ्र ही सभी पात्र महिलाओं को योजना का लाभ मिल सके। गौरतलब है कि जहां एक ओर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने गरीब महिलाओं को आत्मनिर्भर व स्वाभिमानी बनने के लिए प्रदेश में महत्ती योजना लाडली बहना योजना का शुभारंभ किया है। जिसमें समस्त जनप्रतिनिधि व समस्त प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा योजना को धरातल पर व अधिक से अधिक संख्या में बहनाओ को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। यदि सही मायने में देखा जाए तो गरीब महिलाओं के लिए एक हजार रुपए प्रति माह देकर उनके लिए बड़ा ही अच्छा कदम उठाया हैं, लेकिन लाडली बहन योजना को मूर्त रूप देने में जुटा है अकेला पंचायत सचिव। मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहन योजना का क्रियान्वयन ग्राम पंचायतों में जारी है। जिसमें वर्तमान में महिला बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सुपरवाइजर ग्राम रोजगार सहायक हड़ताल पर हैं। लेकिन ग्राम पंचायत सचिव ही अकेले उक्त योजना को समर्पित भावना से अमलीजामा पहना रहे हैं। जहा नेटवर्क विहीन पंचायत है वहां भी सचिव 5 से 6 किलोमीटर महिलाओं को ले जाकर पहाड़ियों पर लालड़ी बहना योजना के फॉर्म भर रहे हैं। लक्ष्य अधिक है एवं कार्य करने वालों में सिर्फ सचिव ही है। ऐसी परिस्थितियों में भी ग्राम पंचायत सचिव उक्त लाडली बहन योजना का सुचारू संचालन कर रहे हैं। दिनांक 9 मार्च 2023 से ईकेवाईसी बैंक डीबीटी एवं 25 मार्च से निरंतर आवेदन पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण लाडली बहनों को योजना का लाभ मिलेगा। सचिवों द्वारा शासन की महत्ती योजना में भूमिका महत्वपूर्ण है, जो काबिले तारीफ है।