सांचेत के पंचायत भवन में शिविर लगाकर भरे जा रहे हैं लाडली बहना के फार्म
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
सांचेत के ग्राम पंचायत भवन में लाड़ली बहना योजना के फार्म भरे जा रहे हैं। इस कार्य में जन अभियान के राहुल लोधी, विकास लोधी, अमित विश्वकर्मा द्वारा पंचायत भवन मैं पिछले 3 दिनों से कैंप लगाया जा रहा है। जिसमें लगभग पांच सो महिलाओं के लाडली बहना के फॉर्म भरे गए हैं। लाडली बहनों के ऑफलाइन और ऑनलाइन फॉर्म भरे जा रहे हैं। इस मौके पर भाजपा सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी, पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा, उपसरपंच बाबूलाल लोधी, संजू लोधी, सचिव खुशीलाल गोर, संतोष चौकीदार आदि उपस्थित रहे।