सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM

कस्बा सांचेत में शनिवार को भक्त शिरोमणि मां कर्मा जयंती मनाई गई। भक्त शिरोमणि कर्मा जयंती कार्यक्रम विवेक साहू के घर पर पूजा एवं प्रसादी वितरण कर जयंती मनाई गई। पंडित बृजमोहन चौबे द्वारा पूजन किया गया। साहू समाज द्वारा पूजा-अर्चना कर भक्त शिरोमणि माता कर्मा देवी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाजजनों ने माता कर्मा देवी के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इसके बाद प्रसाद वितरण किया 

इसके बाद श्रीराम जानकी मंदिर में पूजा-अर्चना एवं प्रसादी वितरण कर जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाज के सभी स्वजातीय बंधु क्रम से मंदिर पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल हुए। पूरा कार्यक्रम महज एक घंटे में समाप्त कर दिया गया। इस मौके पर समाज के मध्य प्रदेश जिला रायसेन साहू समाज कार्यवाहक अध्यक्ष मध्यप्रदेश साहू समाज संयुक्त सचिव एवं तहसील अध्यक्ष रायसेन केशराम साहू ने माता कर्मा देवी की पूजा-अर्चना की।

माता के आदर्शों पर चलने अपील की----

आयोजन में साहू समाज के बाबूलाल साहू, डालचंद साहू, अशोक साहू, लक्ष्मीनारायण साहू, गणेश साहू, जितेंद्र साहू, शुभम साहू, सचिन साहू, विवेक साहू, रामस्वरूप साहू, राजेश साहू, विवेक साहू, देवकिशन साहू, मनीष साहू, नीरज साहू, महेश साहू, विमल साहू, रितेश साहू ने सभी को संबोधित करते हुए सभी से माता कर्मा देवी के आदर्शों पर चलने का अपील की। इस अवसर पर गेंदालाल साहू, मनोज साहू, किशोरी लाल साहू, रामबाबू साहू, तनिश साहू, पीहू साहू, मुदित साहू, गीत आदित्य साहू एवं साहू समाज के लोग मौजूद थे।


न्यूज़ सोर्स : IND28.COM