सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM

भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 10 मार्च से 20 मार्च तक दस का दम कार्यक्रम के अंतर्गत खेल और युवा कल्याण विभाग रायसेन द्वारा संचालित ग्रामीण युवा केन्द्र,सांची के ग्राम पंचायत शाहपुर के भरतीपुर में रस्साकशी महिला मैच एव कुर्सी दौड़ के आयोजन संपन्न हुए । जिसमें जनपद पंचायत सदस्य जाटव जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता कर महिला खिलाड़ियों को आशीष वचन देकर प्रोत्साहित किया। एवं विकास खंड सांची के युवा समन्वयक भानु यादव द्वारा सभी महिला खिलाड़ियों का जिला खेल और युवा कल्याण विभाग की ओर से स्वागत किया गया। सांची बौद्ध दर्शन विश्वविद्यालय की महादेवी चतुर्वेदी और सीनियर खिलाड़ी खिलान सिंह ने ऑफिशियल कार्य करते हुए उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता में जिसमें रस्साकशी महिला विजेता लक्ष्मी बाई टीम एवं उपविजेता दुर्गा टीम रही । इसी प्रकार प्रतियोगिता में 3 टीमों ने भाग लिया। और कुर्सी दौड़ में प्रथम जानकी बाई , द्वितीय गेंदी बाई, एवं तृतीय सतिया बाई रही। सभी खिलाड़ियों को जनपद पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भवानी सिंह जाटव एवं स्कूल प्रधानाध्यापक के द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रधान संपादक IND28.COM