उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में आगजनी की एक बड़ी घटना हुई. कवि नगर थाना क्षेत्र के RDC में एक कमर्शियल बिल्डिंग में सोमवार को भीषण आग लग गई. इस दौरान 100 से अधिक लोग बिल्डिंग में फंस गए. आग देख बिल्डिंग में मौजूद लोग सकते में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए जल्दी से नीते उतरने लगे. इसी बीच सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और लोगों की जान बचाई.

बता दें कि कवि नगर थाना क्षेत्र के RDC में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक कमर्शियल बिल्डिंग की 7वीं मंजिल पर बने इलेक्ट्रिक गोदाम में आग लग गई. आग लगने के कारण बिल्डिंग में 100 से ज्यादा लोग फंस गए. आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म वाली गाड़ी आग बुझाने के लिए मौके पर पहुंची.

100 लोगों को फायर टीम ने बचाया

फायर फाइटरों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस दौरान फायर फाइटर ने कमर्शियल बिल्डिंग में फंसे करीब 100 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है.

एसी में ब्लास्ट के बाद लगी आग

माना जा रहा है कि एक एसी में ब्लास्ट होने के बाद आग लगी थी. हालांकि फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि इस बात की पुष्टि जांच के बाद पता चलेगी. आग लगने के दौरान बिल्डिंग मे फंसे लोग अपनी जान बचाने के लिए, अपनी जान को जोखिम में डालते देखे गए. हालांकि फायर ब्रिगेड ने समय रहते न सिर्फ आग पर काबू पाया, बल्कि लोगों को भी सकुशल बचाया.