श्रुति गुप्ता बनी मिस भोपाल, अब आगे मध्यप्रदेश ब्यूटी पेजेंट में लेंगी भाग
-रायसेन में पदस्थ जिला ट्रेजरी अधिकारी आर के गुप्ता की पुत्री हैं श्रुति
सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM
भोपाल फॉरएवर स्टार इंडिया संस्था जयपुर द्वारा आयोजित नेशनल लेवल ब्यूटी पीजेंट 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें श्रुति गुप्ता को मिस कैटेगरी में सिटी विनर भोपाल (मिस भोपाल) का टाइटल मिला है। आयोजित स्पर्धा में ऑडिशन एवं टैलेंट के अलग-अलग प्रकार के 3 राउंड आयोजित किये गये थे। जिसमें मिस भोपाल का चयन किया गया है। स्टेट विनर्स का टैलेंट राउंड आगामी माह सितंबर में जयपुर में आयोजित किया जावेगा। फारेवर स्टार इंडिया द्वारा क्राउनिंग सेरेमनी दिनांक 16/07/2023 को ऑनलाइन आयोजित की गई। जिसमें देशभर के अलग-अलग शहरों की सिटी विनर्स को सैश, क्राउन, ट्राफी तथा सर्टिफिकेट प्रदान किया गया तथा श्रुति गुप्ता को मिस भोपाल का टाइटल प्रदान किया गया। श्रुति गुप्ता वर्तमान में अवंतिका यूनिवर्सिटी से वैचलर ऑफ डिजाइनिंग की पढाई कर रही हैं। श्रुति रायसेन में ट्रेजरी अधिकारी आर के गुप्ता की पुत्री हैं। श्रुति बतातीं हैं कि मुझे मिस भोपाल से सम्मानित होने पर बहुत ही खुशी हुई है आगे मैं मिस मध्य प्रदेश के लिए भाग लूंगी। उल्लेखनीय है कि श्रुति रायसेन में ट्रेजरी अधिकारी श्री गुप्ता की पुत्री हैं इसलिए उन्होंने रायसेन का नाम सम्मान भी बढ़ाया है।