सांचेत के लोकप्रिय नेता राकेश भैया ने देश के PM से की भेंट, लोगो ने दी बधाई
सतीश मैथिल/अभिषेक लोधी सांचेत रायसेन। IND28.COM
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता भारत के पीएम नरेंद्र मोदी से भेंट करने का गौरव भारतीय जनता पार्टी रायसेन के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा को प्राप्त हुआ। सांचेत के ग्रामवासियों ने राकेश शर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। सांचेत के ग्रामवासियों जिनमे सरपंच कल्याण सिंह लोधी, पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा, उपसरपंच बाबूलाल लोधी, राजेन्द्र शर्मा फौजी, ब्रजमोहन चोबे, सुनील यादव, संजू लोधी, भूरा लाल लोधी आदि लोगो ने बधाई दी है।