100 KG वज़न उठाकर विभा गोहे ने पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जीता सिल्वर मेडल
मंडीदीप रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
नूतन महाविधालय भोपाल में एम. ए. समाजशास्त्र अंतिम वर्ष में अध्ययनरत लोटस पार्क मंडीदीप की छात्रा विभा गोहे ने अंतर महाविद्यालय पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 100 किलोग्राम वजन उठाकर सिल्वर मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता दिनांक 07,12,2022 को मोतीलाल विज्ञान महाविद्यालय भोपाल में आयोजित हुई थी l ज्ञात हो विभा गोहे के पिता आरपी गोहे थाना औद्योगिक क्षेत्र सतलापुर में उपनिरीक्षक के पद पर पदस्थ हैं। जो स्वय लंबी दूरी के राष्ट्रीय धावक है। बालिका को मेडल नूतन कॉलेज भोपाल की स्पोर्ट्स अफसर रशमि होलानी द्वारा 23 जनवरी गले में पहना कर आशीर्वाद दिया। विभा गोहे ने इस उपलब्धि का श्रेय ffc जिम भोपाल एवं जिम के कोचेज़ और अपने माता पिता को दिया है। विभा गोहे की इस उपलब्धि पर रायसेन पुलिस अधीक्षक विकास शाहवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा, स्वामी विवेकानंद स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष विनोद जैन, खेल युवा कल्याण विभाग के खेल अधिकारी जलज चतुर्वेदी, जीवन सिंह पाल सहित नगर के खेल जगत से जुड़ी हुई हस्तियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।