अदनान खान सलामतपुर रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हिनोतिया में बुधवार शाम के समय एक छोटी बच्ची गुम गई थी। वह रायसेन जिले के खरबई से मम्मी के साथ अपने नाना हरि सिंह पाल के घर ग्राम हिनोतिया आई थी। एक 5 साल की बच्ची घर के बाहर खेलते खेलते रास्ता पकड़ कर घर से काफी दूर पहुंच गई। वह रास्ता भटक गई। बच्ची को रोता देख राहगीरों ने बच्ची से नाम पता पूछा मगर बच्ची कुछ भी बता नहीं पा रही थी। राहगीरों द्वारा तुरंत दीवानगंज पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची दीवानगंज पुलिस द्वारा बच्ची को अपने कब्जे में लेकर बच्ची से पूछताछ की तो उसने अपना नाम परी बताया। आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई और बच्ची के परिजनों को खोजबीन में पुलिस लग गई। इधर बच्ची काफी देर से घर नहीं  दिखाई दी तो परिजन भी उसको ढूंढने मैं लग गए थे। पुलिस ने बच्ची के परिजनों को तत्परता दिखाते हुए खोज निकाला और बच्ची के नाना को फोन लगाकर बच्ची पुलिस के पास होने की जानकारी दी। पंचनामा तैयार कर बच्ची को उसके नाना हरि सिंह पाल के सुपुर्द कर दिया। परिजनों से बिछड़ी बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाने में सलामतपुर थाना प्रभारी देवेंद्र पाल सिंह, दीवानगंज चौकी प्रभारी बीरबल सिंह, हेड कांस्टेबल दिलीप यादव, आरक्षक सूरज वर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।वहीं बच्ची के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का किया आभार व्यक्त किया है।वहीं बच्ची के मिलने पर परिजनों ने पुलिस का आभार व्यक्त किया है।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रधान संपादक IND28.COM