सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM

रविवार को भोपाल विदिशा हाइवे सलामतपुर के द्वारकाधीश मंदिर के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महू की घटना को लेकर सीएम शिवराज सिंह का पुतला दहन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से पुतला छीनने को लेकर झूमा झटकी भी हुई। लेकिन कांग्रेसी सीएम का पुतला जलाने में सफल रहे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बबलू पठान, नीरज जैन बंटी भैया, सलामतपुर नगर कांग्रेस अध्यक्ष सचिन साहू, हमजा जाफरी, नारायण मीना, उपेंद्र पटेल, गजराज लोधी, प्रभात चावला, राजेश अहिरवार, राकेश राजपूत, सोनू जैन, आशीष दीवान, इंद्रजीत अहिरवार, प्रशांत राजपूत,मलखान राजपूत, अमित, विकास सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे। वरिष्ठ कांग्रेस नेता बबलू पठान, नीरज जैन, सचिन साहू ने कहा कि म.प्र. में लगातार बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह असफल साबित हुई है और महंगाई की मार से आम आदमी परेशानी उठाने पर मजबूर हो गए हैं। परंतु सरकार की तानाशाही के चलते लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है।मध्यप्रदेश में खुलेआम अपराध हो रहे हैं। अपराधों का जीता जागता उदाहरण महू की घटना है जहां नाबालिग बालिका को बलात्कार कर हत्या कर दी गई। और उसी के परिवार पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया। वहीं जब लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया तो पुलिस ने आदिवासियों पर गोलियां चला दी। जिसमें एक आदिवासी युवक भेरूलाल की मौत हो गई। कांग्रेसियों ने सरकार और प्रशासन की कार्रवाई को लेकर सवाल भी उठाए हैं।


न्यूज़ सोर्स : अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM