बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज के विरोध में विदिशा में किया प्रदेश सरकार का पुतला दहन
-NSUI के पूर्व प्रदेश महासचिव असद खान के नेतृत्व में तिलक चौक चौराहे पर किया पुतला दहन
-भोपाल में पटवारी भर्ती घोटाले को लेकर सीएम निवास का घेराव कर रहे कांग्रेसियों पर किया था लाठीचार्ज
अदनान खान विदिशा। एडिटर इन चीफ IND28.COM
भोपाल में व्यापक कर्मचारी चयन मण्डल में पटवारी भर्ती घोटाले के विरोध में शांतिपूर्ण रूप से मुख्यमंत्री निवास का घेराव कर रहे भोपाल कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना सहित सेकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया। जिसमें प्रदीप मोनू सक्सेना गंभीर रूप से घायल हुए एवं सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता चोटिल हुए पुलिस द्वारा बर्बरतापूवर्क लाठीचार्ज के साथ वाटर कैनन का जमकर इस्तेमाल किया गया।उक्त लाठीचार्ज के विरोध में आज एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश महासचिव असद खान के नेतृत्व में तिलक चौक चौराहे पर प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महासचिव असद खान ने कहा कि सरकार के संरक्षण में घोटाले हो रहे हैं और विरोध करने पर दमनकारी नीति अपनाई जा रही है। हम सबको मिलकर इस भ्रष्ट सरकार को हटाने के लिए जनता की आवाज को उठाना चाहिए। श्री खान ने कहा कि जिस तरह कल सीएम हाउस के घेराव कर रहे भोपाल कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मोनू सक्सेना पर बर्बरतापूर्वक लाठीचार्ज किया गया अब सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।पूर्व एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष जयंत अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार छात्र विरोधी है और छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।इस अवसर पर वरिष्ठ कांगेस नेता दीपक वाजपेयी, राजू अवस्थी, आकाश मिश्रा, रविकांत नामदेव, आसिफ मित्र, फजल शेख, आसिफ खान, मौसम अग्रवाल, राज राजपूत, रूद्रांश शर्मा कृष्णा पटेल, रिषभ यादव, आदित्य सक्सेना, कनिष्क अमावते, अंशित राजपूत, सौमिल अग्रवाल, नईम फैजान राईन, सचिन ठाकुर,जय चिदार प्रकाश पारासार, सुशांत राजपूत, हर्षवर्धन खरे आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।