सांचेत पंचायत भवन में संत रविदास जंयती हर्षोउल्लास से मनाई
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। IND28.COM
कस्बा सांचेत में ग्राम पंचायत भवन में संत रविदास जयंती हर्षोल्लासपूर्वक मनाई। संत रविदास जयंती रविवार को हर्षोल्लासपूर्वक मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने मां शारदे एवं संत रविदास के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके तथा पुष्पार्चन के साथ किया। सरस्वती वंदना के पश्चात सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने संत रविदास के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि काशीराज ने जब संत रविदास को राजमहल में बुलाकर सम्मानित किया तो ईर्ष्या रखने वाले ब्राह्मणों ने कहा कि रविदास सच्चा भक्त है तो हमारे सम्मुख स्थित भगवान के श्रीमुख को अपनी ओर करके दिखाए। कहते हैं कि रविदास के निवेदन पर भगवान का श्रीमुख उनकी ओर उन्मुख हो गया।इस अवसर पर सरपंच कल्याण सिंह लोधी ने सभी से आह्वान किया कि वे संत रविदास के सिद्धांतों एवं आदर्शों को व्यावहारिक जीवन में अपनाएं। आचार्य प्रयाग सिंह ने संत रविदास के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि उनके द्वारा किए गए पावन कार्यों से पीढ़ियां प्रेरणा लेती हैं। रविदास की भक्ति भावना, आत्म निवेदन की एकाग्रता, निश्छल व निष्कपट व्यवहार की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैल गई। संत रविदास जीवन के अंतिम क्षणों तक आध्यात्मिक के क्षेत्र में ख्याति के चरम पर पहुंच गए थे इस अवसर पर सरपंच कल्याण सिंह लोधी, पूर्व सरपंच देवकिशन शर्मा, उपसरपंच बाबूलाल, पंडित अरुण शास्त्री, संजू लोधी, राजेंद्र शर्मा, फोजी सुरेश शर्मा, ब्रजमोहन चोबे, सुरेश लोधी, कल्याण जसपुरिया, भूरा लाल बिलबार, रामबाबू साहू, सतीश मैथिल, राजेश लोधी, पूरन सिंह लोधी, रामकिशन मिरैया, बाबू नामदेव, संतोष पंथी उपस्थित रहे।