अदनान खान रायसेन। प्रधान संपादक IND28.COM

रायसेन तहसील कार्यालय में तहसीलदार के रीडर को 50 हजार रु. की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। यह कार्रवाई भोपाल लोकायुक्त टीम ने की है। टीम ने सोमवार दोपहर बाबू आरएन साहू उर्फ गुड्डू भैय्या को मंडीदीप निवासी विवेक मालवीय से पचास हज़ार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। पेशे से वकील विवेक ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त भोपाल से 8 मई को शिकायत की थी। बताया था कि रायसेन जिले के बागोद में उनके क्लाइंट की 20 एकड़ भूमि की नपती नामांतरण के लिए आवेदन दिया है। बाबू 1 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के सत्यापन उपरांत पुलिस अधीक्षक भोपाल मनु व्यास के मार्गदर्शन में कार्यवाही करते हुए आरोपी आर एन साहू को तहसीलदार कक्ष में ही आवेदक से रिश्वत के 50 हजार रू लेते पकड़ा। टीम में निरीक्षक रजनी तिवारी, मनोज पटवा, नीलम पटवा, विकास सिंह, मनमोहन पटेल, प्रधान आरक्षक राजेंद्र पावन, मुकेश साहू, हेमेंद्र, मनोज मांझी शामिल थे।

गुड्डा भैया के लोकायुक्त की गिरफ्त में आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने निकाली भड़ास---50 हज़ार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों जैसे ही गुड्डा भैया गिरफ्तार हुए तो सोशल मीडिया पर पीड़ित लोगों ने खूब भड़ास निकाली। लोगों ने कहा कि "देर आए दुरुस्त आए तहसील रायसेन में आतंक का हुआ अंत" वर्षों से अधिकारियों की गुड लिस्ट में रहते हुए अकूत संपत्ति के मालिक श्री श्री आरएन साहू प्यार से पुकारे जाने वाले गुड्डा बाबू आज सोमवार को लोकायुक्त भोपाल के हाथों नप ही गए। और तहसील रायसेन से आतंक का अंत हो गया। जिसको यूं तो पहले ही होना था। पर देर सवेर जो हुआ ठीक हुआ। इनकी शिकायतें तो होती थी पर कार्यवाही नही होती थी। क्योंकि श्री श्री को वरिष्ट अधिकारियों के साथ साथ राजनेतिक संरक्षण भी प्राप्त है। सूत्रों की माने तो इनके द्वारा कमाया गया मोटा माल ऊपर भी जाता था। अब अगर इनकी सही जांच हो तो ये भी हेमा मीना से कम नही उतरेंगे। पर शायद ये अब भी मुमकिन नही। क्योंकि अगर जांच हुई तो कई और बड़े नाम सामने जो आयेंगे। ऐसा नही हो सकता की पूरा माल गुड्डा बाबू ही दबा जाते थे। सब का साथ सबका विकास जो होता था। नही तो क्या कारण थे की 1अदना सा बाबू वर्षों तक 1 कुर्सी से चिपका रहे। अब देखना होगा कि वर्षों से 1 कुर्सी से चिपके बाबू की कुर्सी वरिष्ट अधिकारी बदलते हैं या सब यथावत चलता रहेगा।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान प्रधान संपादक IND28.COM