सांचेत में पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान का रोड शो, बोले- विकास से कभी समझौता नहीं किया, जो मांगा वह दिया
सतीश मैथिल सांचेत रायसेन। (IND28.COM हर खबर पर पैनी नज़र)
कस्बा सांचेत में पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा रायसेन संसदीय क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को सांचेत में रोड शो किया। रोड शो बाबा कालभैरव मंदिर से श्रीराम जानकी मंदिर तक किया गया। जिसमे सभी व्यापारी वर्ग के लोगों से मुलाकात की। विदिशा रायसेन लोकसभा के बीजेपी प्रत्याशी ने इस दौरान कहा कि उन्होंने कभी विकास से समझौता नहीं किया। सांचेत के लिए जो मांगा वह स्वीकृत किया। उन्होंने रायसेन जिले के सांचेत में दोपहर को सभा में कहा कि बहनों 10 तारीख को इसलिए मैंने तय किया कि बहनों तुम्हारे खाते में खुशियों की किस्त आ जाए।
दुनिया की कोई ताकत लाडली बहनों का पैसा बंद नही कर सकती----पूर्व सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि ये कमलनाथ, नकुलनाथ कह रहे थे कि बहनों के खाते में पैसा नहीं आएगा, केवल चुनाव तक ही आएगा। ये कोई धोखेबाज कांग्रेस थोड़ी है, यह तो शिवराज सिंह चौहान का वचन है। दुनिया की कोई ताकत लाड़ली बहनों का पैसा बंद नहीं कर सकती। चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना का पैसा अभी भी आ रहा है, आगे भी आता रहेगा।
कांग्रेस योजना बंद करने वाली पार्टी---पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस जनकल्याणकारी योजना बंद करने वाली पार्टी है और अब तो कांग्रेस सुपड़ा साफ पार्टी हो गई है। कांग्रेस ऐसी चक्की हो गई है कि जिसके दो पाट हो गए हैं। एक कमलनाथ का पाट और दूसरा राहुल गांधी का पाट, इन दोनों पाटों के बीच में जनता पिस रही है और कांग्रेसी पिस रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सांची विधायक डॉक्टर प्रभुराम चौधरी, भाजपा जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष बबलू मीणा, सांचेत सरपंच कल्याण सिंह लोधी, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र बघेल, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवकिशन शर्मा, नर्मदा प्रसाद शर्मा, मलखान सिंह मीणा, संजू लोधी, देवी सिंह चौहान, राजेंद्र शर्मा, फोजी कालूराम विश्वकर्मा, छोटेराम खत्री, सुनिल यादव, मलखान सिंह मीणा, धनाश्री अमरचंद मीणा पीपलखेड़ी अमर सिंह भदौरिया उपसरपंच बाबू लाल लोधी राजेश लोधी विकाश खत्री अभी पटेल रघुवीर सिंह मीणा पृथ्वी राज मीणा भगवान सिंह मीणा राजेंद्र मीणा विनोद लोधी मंडल अध्यक्ष भूरा लाल विलबार समाज सेवक भारत मिरैया नैतिक मैथिल सुनिल साहू नकतरा रोहित साहू बाबूलाल साहू समस्त मंडल के सरपंच और पद अधिकारी उपस्थित रहे।