सत्येंद्र जोशी रायसेन।IND28.COM

कोरोना महामारी के पूरे 2 साल बाद आज शहर में रोज़ा इफ्तारी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें 400 से अधिक हिंदू मुस्लिम एक साथ बैठे, रोज़ा अफतारी की और गले मिले। हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक रायसेन शहर में आज रोज़ा अफतारी कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें शहर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधु और सैकड़ों मुस्लिम भाई मौजूद हुए।

शहर में अमन चैन रहे इसलिए कि रोज़ा इफ्तारी---

शहर कांग्रेस नेता मनोज अग्रवाल ने कहा कि शहर में अमन चैन रहे सभी एक दूसरे से मिल कर रहें। इसी प्रकार मुस्लिम त्योहार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष डग्गा पहलवान ने कहा कि हमारा शहर शुरू से ही एकता का प्रतीक रहा है और रहेगा।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM