आरपीएफ विदिशा ने ग्रामीणों को संरक्षा अभियान के तहत किया जागरूक
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन आज 1 अप्रैल से भोपाल से दिल्ली के लिए प्रारंभ हो रही है। इसी के मद्देनजर रायसेन जिले के रेलवे स्टेशन और रेलवे ट्रैक से लगे हुए गांव के ग्रामीणों को आरपीएफ विदिशा द्वारा सरपंचों के सहयोग एवं ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ संरक्षा अभियान चलाया जा रहा है। इसी के मद्देनजर गुरुवार व शुक्रवार को सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्रों में ग्रामीणों को समझाइश देने के साथ ही जागरूक भी किया गया। जिसमें ग्रामीणों को बताया गया कि रेलवे ट्रैक पर पत्थर ना रखें, रेलवे ट्रेक से अपने जानवर दूर रखें, ट्रेनों पर पत्थर ना मारे आदि सावधानियां बताई गईं। इस दौरान सलामतपुर, राजीवनगर, रातातलाई रेलवे ट्रेक से लगे हुए गांव में ग्रामीणों को जागरूक किया गया।कुछ दिन पहले विदिशा आरपीएफ पुलिस टीम ने ग्राम महुआखेड़ा, सेमरा दीवानगंज में भी लोगों को जागरूक कर सावधानियां बताई थी। गौरतलब है कि वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भोपाल की कमलापति रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए 1 अप्रैल से प्रारंभ हो रही है।इस रूट पर पड़ने वाले गांव के ग्रामीणों को संरक्षा अभियान के तहत जागरूक किया जा रहा है। इस मौके पर सलामतपुर रायसेन के वरिष्ठ कांग्रेस नेता बबलू पठान, आरके कौशिक, एसआई मोहित कुमार आरपीएफ विदिशा मौजूद रहे।