सांची विश्वविद्यालय सेमिस्टर परीक्षाओं की तिथि घोषित
सांची रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
-17 फरवरी से आयोजित हैं सेमिस्टर परीक्षाएं
-पहले व तीसरे सेमिस्टर के छात्र हो सकेंगे सम्मिलित
-8 फरवरी तक भरी जा सकेंगे परीक्षा फॉर्म
-लेट फीस के साथ अंतिम तिथि 11 फरवरी, 2023
सांची बौद्ध-भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय की सेमिस्टर परीक्षाओं के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। ये परीक्षाएं 17 फरवरी से प्रारंभ होंगी। सत्र 2022-23 के एम.ए, एम.एस.सी, एम.एफ.ए, एम.लिब के प्रथम सेमिस्टर व तृतीय सेमिस्टर के छात्रों के साथ-साथ सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों की परीक्षा भी इस दौरान आयोजित होंगी। पी.एच.डी कोर्स वर्क की परीक्षाएं 24 फरवरी व 27 फरवरी को आयोजित होंगी। परीक्षाएं प्रात: 11 बजे प्रारंभ होंगी। परीक्षा फॉर्म मात्र ऑनलाइन ही जमा किए जाने हैं। छात्र परीक्षा फॉर्म भरने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.sanchiuniv.edu.in पर लॉगइन कर फॉर्म भर सकते हैं।