सांची रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM

 -कुलपति ने दिया विशेषज्ञ कार्यशाला का सुझाव

-सांची विवि को मिला थाइलैंड दौरे का आमंत्रण

सांची बौद्ध भारतीय ज्ञान अध्ययन विश्वविद्यालय अब थाइलैंड के विश्वविद्यालयों के साथ सांस्कृतिक एवं अकादमिक सहयोग करेगा। सांची विश्वविद्यालय के दौरे पर आई थाईलैंड की राजदूत सुश्री पट्टारट हॉन्गटॉन्ग और कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता के मध्य हुई चर्चा में सांची विवि के साथ सहयोग की रूपरेखा बनी। थाइलैंड के विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ सांची आई थाईलैंड की राजदूत ने सांची विश्वविद्यालय में दोनों देशों की सांस्कृतिक बहुलता और प्राचीन संबंधों को प्रगाढ़ करने पर जोर दिया। सांची विवि की कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता ने दोनों देशों के बीच विभिन्न विषयों पर कार्यशाला और थाइलैंड में योग कार्यशाला का प्रस्ताव दिया। थाइलैंड की राजदूत ने वहां के विश्वविद्यालयों में सांची विश्वविद्यालय का प्रतिनिधिमंडल बुलाने और सहयोग का प्रस्ताव दिया जिस पर आगे कार्य करने की सहमति बनी।

थाइलैंड की राजदूत हॉन्गटॉन्ग ने सांची विश्वविद्यालय के अकादमिक स्टॉफ से भी चर्चा की एवं विश्वविद्यालय के विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी ली। उन्होने सांची विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित धर्म धम्म सम्मेलन की भी जानकारी ली। इस मौके पर कुलपति महोदया ने थाई राजदूत को धर्म धम्म सम्मेलन में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया। थाईलैंड की राजदूत ने बौद्ध धर्म से जुड़ी रिसर्च एवं योग के बारे में विशेष रुचि दिखाई। इस मौके पर कुलपति डॉ नीरजा गुप्ता ने उनका स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय की गतिविधियों से अवगत कराया। 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM