- सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल का निर्माण अंतिम चरणों में

अदनान खान सलामतपुर रायसेन। एडिटर इन चीफ IND28.COM

रेलवे विभाग सलामतपुर सहित आसपास क्षेत्रों में अपनी ज़मीन पर से अतिक्रमण हटाकर सेफ्टी बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहा है। जिसका निर्माण कार्य बहुत तेज़ी से चल रहा है। कस्बे में लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा होने वाला है। बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य ट्रेक के दोनों और किया जा रहा है। यह ट्रेन, ट्रेक की सुरक्षा की दृष्टि से बनाई जा रही हैं। ताकि कोई भी जानवर रेलवे लाइनों तक नही पहुंच सकें। क्योंकि कई बार जानवर पटरियों तक पहुंचकर ट्रेन से टकरा जाते हैं। जिससे गंभीर हादसा होने की संभावना रहती है।

कई स्थानों पर बनाई जा रही है बाउंड्रीवाल---- ट्रेन, यात्री और ट्रैक की सुरक्षा के मद्देनजर रेलवे विभाग भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत कई स्थानों पर अतिक्रमण हटाकर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर रहा है। जिसमें भोपाल से हबीबगंज स्टेशन और निशातपुरा से भोपाल के बीच 8 किलोमीटर क्षेत्र में बाउंड्रीवॉल बनाई जा रही है। भोपाल के आसपास के क्षेत्रों सलामतपुर में रेलवे ट्रेक के दोनों और लगभग डेढ़-डेढ़ किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल, सूखीसेवनिया, ओबैदुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद और हबीबगंज के यार्ड में भी ऐसी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेनों की स्पीड अब 110 से बढ़कर 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक सेक्शनों में पहुंचती जा रही है। इसी को देखते हुए आम लोगों की सुरक्षा व कोई जानवर रेलवे ट्रेक तक ना पहुंचे इसलिए यह बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है।

इस तरह बनाई जा रही है बाउंड्रीवाल--- सलामतपुर में लगभग डेढ़ किलोमीटर, भोपाल हबीबगंज में 6.1 किमी, हबीबगंज यार्ड 3.8, मिसरोद यार्ड 1.90, मंडीदीप यार्ड 3.91, ओबेदुल्लागंज यार्ड 2.60, निशातपुरा भोपाल 2.87 व सूखीसेवनिया यार्ड में 1.7 किलोमीटर लंबी बाउंड्रीवाल बनाई जा रही है।

इनका कहना है।

जानकारी अनुसार रेलवे ट्रेक के दोनों और सेफ्टी वॉल बनाने का उद्देश्य लोगों को सुरक्षित करना है। इसी के मद्देनजर सलामतपुर रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे की जगह पर ट्रेक के दोनों और डेढ़-डेढ़ किमी एरिया में बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य बहुत तेज़ी से हो रहा है।

रघुवीर मीणा, सरपंच ग्रा.पं. रातातलाई।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ IND28.COM