सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। प्रधान संपादक IND28.COM

थाना सलामतपुर में शनिवार को रायसेन एसडीएम एलके खरे, एसडीओपी अनिता प्रभा शर्मा , सांची नायब तहसीलदार दिलीप द्विवेदी और थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक का आयोजन थाना परिसर में किया गया। शांति समिति की बैठक में कस्बा तथा आसपास के ग्रामों के वरिष्ठ गणमान्य नागरिक, हिंदू मुस्लिम त्योहार कमेटी के अध्यक्ष उपस्थित हुए। और आने वाले त्यौहारों नवरात्रि और रमज़ान को दोनों समुदायों द्वारा आपसी भाईचारे के साथ मिलकर शांति पूर्ण तथा सौहाद्र के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में स्थानीय ग्रामीणों ने हाइवे पर ब्रेकर बनवाने और गरीबों को बीपीएल परमिट जारी करने सहित फायर ब्रिगेड की मांग एसडीएम एलके खरे से करी। उन्होंने शीघ्र ही समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच प्रतिनिधि शेर सिंह राजपूत, रघुवीर मीणा रातातलाई सरपंच, गंगाराम चौकसे, बबलू पठान, नीरज जैन, श्रवण मालवीय, बल्लभदास अग्रवाल, किशन मीणा, हसीब बेग, मकसूद मंसूरी, ज़हीर मंसूरी, संजीव यादव, रीतेश अग्रवाल, नीतेश जैन, प्रीतम मालवीय, प्रदीप यादव, राजेश लोधी, गोपाल राठौर, लालजीराम चौकसे तथा कस्बे के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान, प्रधान संपादक IND28.COM