सौर ऊर्जा से रोशन होगी सांची, सोलर जनजागृति शिविर आयोजित
सांची रायसेन से अदनान खान की रिपोर्ट। IND28.COM
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित एक छोटा सा कस्बा जो कि स्तूप और बौद्ध तीर्थ स्थल के लिए विख्यात है। अब सांची की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति एवं बिजली आपूर्ति में आत्मनिर्भर बनाने के लिए सांची को प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। यह कार्य 15 अप्रैल 2023 से पूर्व किया जाना है। इस हेतु सौर ऊर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करते हुए सौर ऊर्जा बनाएं और पर्यावरण तथा पैसे दोनों बचाएं। यह बात मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के निदेशक (वाणिज्य) सुधीर कुमार श्रीवास्तव ने सोमवार को सांची में आयोजित सोलर जनजागृति शिविर में कही । इस अवसर पर उप मुख्य महाप्रबंधक (एनसीई) दीप्ति मिश्रा, महाप्रबंधक संचारण संधारण वृत्त रायसेन सी. के. पवार, उपमहाप्रबंधक राजेश दुषाद एवं सोलर रूफटॉप वेंडर सहित 200 से अधिक उपभोक्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रकाशन अधिकारी मनोज द्विवेदी द्वारा किया गया।शिविर में निदेशक (वाणिज्य) ने सांची में शिविर के माध्यम से रूफटॉप को बढ़ावा देने के लिए उपभोक्ताओं को अपने परिसर में सोलर रूफटॉप लगवाने का आव्हान किया एवं सोलर रूफटॉप की सभी जानकारी एवं लाभ के बारे में विस्तार से बताते हुए ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। गौरतलब है कि सांची में सौर ऊर्जा के माध्यम से 7.3 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया जाएगा जिससे बिजली आपूर्ति में आत्मनिर्भर होने के साथ ही सांची की अगले पाँच वर्षों की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति सौर ऊर्जा से सुनिश्चित होगी। सोलर सिटी बनने से सांची की बिजली आवश्यकता की पूर्ति सौर ऊर्जा से की जाएगी साथ ही सौर स्ट्रीट लाइट, गार्डन लाइट, स्टड लाइट, हाई - मास्ट लाइट, सौर पेय जल कियोस्क, लोक परिवहन हेतु बैट्री चलित ई-रिक्शा, चार्जिंग स्टेशन, अक्षय ऊर्जा, आधारित संयंत्र विंड टर्बाइन व पिजोइलेक्ट्रिक जनरेटर्स स्थापना के कार्य किये जाएंगे।