जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होगी सांची, बनेगी प्रदेश की पहली सोलर सिटी- स्वास्थ्य मंत्री
रायसेन से अदनान खान। प्रमुख संपादक IND28.COM
-सांची के ग्राम नागौरी में स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने सोलर सिटी कार्य का किया भूमिपूजन
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची के ग्राम नागौरी में आयोजित कार्यक्रम में सांची शहर को सोलर सिटी बनाए जाने हेतु भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सांची, स्तूपों और बौद्ध तीर्थ स्थल के लिए विश्व विख्यात है। अब सांची की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति एवं बिजली आपूर्ति में आत्म-निर्भर बनाने के लिए सांची को देश की दूसरी और प्रदेश की पहली सोलर सिटी के रूप में विकसित किया जा रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की सांची नगर को प्रदेश की पहली सोलर सिटी बनाने की दूरदृष्टि फलीफूत होने जा रही है।स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि सांची शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए हरित ऊर्जा के रूप में भगवान सूर्य देव की शक्ति का उपयोग कर विद्युत ऊर्जा का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नागौरी में तीन मेगावाट एवं गुलगांव में पांच मेगावाट का सोलर प्लांट स्थापित किया जा रहा है। सोलर सिटी बनने से सांची की बिजली आवश्यकता की पूर्ति सौर ऊर्जा से की जाएगी। साथ ही सौर स्ट्रीट लाइट, गार्डन लाइट, स्टड लाइट, हाई-मास्ट लाइट, सौर पेयजल कियोस्क, लोक परिवहन के लिए बेटरी चलित ई-रिक्शा, चार्जिंग स्टेशन, अक्षय ऊर्जा आधारित संयंत्र विंड टर्बाइन एवं पिजो इलेक्ट्रिक जनरेटर्स स्थापित किए जाएंगे। सरकार द्वारा सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए प्रमुखता से काम किया जा रहा है। घरों एवं खेतों में सौर ऊर्जा के उपयोग के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा और जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया ने भी संबोधित किया। साथ ही नागौरी एवं गुलगांव में सोलर पावर प्लांट स्थापित करने वाली विद्युत उत्पादन कम्पनी एनएचडीसी के प्रबंधक निदेशक विजय कुमार सिरावा द्वारा सांची को सोलर सिटी बनाने तथा स्थापित किए जा रहे सोलर पावर प्लांट के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।