सत्येंद्र जोशी रायसेन। IND28.COM

सरकार बच्चों के विकास शिक्षा को लेकर गंभीर है। पर कई सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की मनमानी के चलते बच्चों को ना तो सही से शिक्षा उपलब्ध हो रही है और ना ही उनके साथ ठीक व्यवहार किया जा रहा है। स्कूल खुलने से पहले बच्चों से झाड़ू लगवाई जा रही है।

ग्राम पंचायत चांदना के प्राथमिक शाला मैं 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के 1 दिन पहले 25 जनवरी को बच्चों से झाड़ू लगवाकर सफाई कराई गई। इसके बाद 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया गया। बच्चों से झाड़ू लगाते हुए की वीडियो फोटो हमारे पास मौजूद है। इससे पहले हमारे पास जो वीडियो है वह 21 जून की भी है जिसमें बच्चों से मैडम फावड़ा से सफाई करवा रही हैं और तगाड़ी से मिट्टी भरवा रही हैं। स्कूल की दीवार उठाई जा रही है। सांची ब्लॉक के ग्राम चांदना के सरकारी प्राथमिक शाला में रायसेन से एक मैडम और एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने आते हैं। गांव वालों की शिकायत हमेशा रही है कि स्कूल भी समय पर नहीं खुलता है। दूसरी बात बच्चों के साथ ठीक से व्यवहार नहीं किया जाता है। इसके अलावा बच्चों से साफ सफाई कराई जाती है। कलेक्टर अरविंद दुबे और शिक्षा अधिकारी एम एल राठौरया से ग्रामीणों ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की मांग करी है।

 

न्यूज़ सोर्स : IND28.COM