कामाख्या देवी मंदिर की तीर्थ यात्रा हेतु आवेदन 01 मार्च तक
अदनान खान रायसेन। IND28.COM
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के अंतर्गत 16 मार्च से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की जा रही कामाख्या देवी मंदिर (गुवाहाटी असम) तीर्थ दर्शन यात्रा हेतु रायसेन जिले के 300 नागरिकों को भेजा जा रहा है। कामाख्या देवी मंदिर की तीर्थ यात्रा हेतु जाने के इच्छुक 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिक 01 मार्च 2023 तक संबंधित तहसील कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन मान्य नहीं होंगे। उल्लेखनीय है कि मप्र शासन के धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत मध्यप्रदेश के वरिष्ठ नागरिकों जो 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति, जो आयकर दाता नहीं है, उन्हें प्रदेश एवं प्रदेश के बार स्थित विभिन्न तीर्थ स्थानों की यात्रा कराई जाती है।