विकास यात्रा का तीसरा दिन - स्वास्थ्य मंत्री ने एक करोड़ पांच लाख रू के कार्यो का किया शिलान्यास तथा लोकार्पण
सलामतपुर रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
-माध्यमिक स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा गौशाला का किया निरीक्षण
स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा सांची विधानसभा के ग्राम कचनारिया में आयोजित कार्यक्रम में कन्यापूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर तीसरे दिन विकास यात्रा का शुभारंभ किया गया। विकास यात्रा ग्राम पंचायत कचनारिया से प्रारंभ होकर मुक्तापुर, नरोदा, सुनारी सलामतपुर, रातातलाई होते हुए सूखासेन पहुंची। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा विकास यात्रा के दौरान ग्रामों में आयोजित कार्यक्रमों में विकास एवं निर्माण कार्यो का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया और हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, आयुष्मान भारत, लाड़ली लक्ष्मी योजना, संबल योजना सहित विभिन्न योजनाओं के हितलाभ स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। इसके साथ ही उन्होंने शासकीय स्कूल, आंगनवाड़ी केन्द्र तथा स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शासन-प्रशासन द्वारा नागरिकों के पास जाकर पात्रतानुसार योजनाओं से लाभान्वित करने काम किया जा रहा है। कोई भी जरूरतमंद, पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के हितलाभ से छूटे नहीं, इसके लिए मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाकर आवेदन लिए गए और योजनाओं का लाभ दिया गया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने क्षेत्र में विगत वर्षो में कराए गए विकास कार्यो और जनकल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि क्षेत्र में लगातार विकास के काम हो रहे हैं। विगत दो दिनों में ही लगभग 15 करोड़ रू के विकास कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया गया है। इसके अलावा सरकार की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने का काम भी किया गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत मीणा द्वारा भी ग्रामीणों को संबोधित किया गया। इस अवसर पर सांची जनपद अध्यक्ष श्रीमती अर्चना पोर्ते सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
माध्यमिक स्कूल तथा आंगनवाड़ी केन्द्र का किया निरीक्षण, जल कलश यात्रा में हुए शामिल---
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा ग्राम कचनारिया में शासकीय माध्यमिक शाला का निरीक्षण कर शिक्षकों तथा बच्चों से संवाद कर अध्यापन कार्य, मध्यान्ह भोजन वितरण सहित अन्य शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली गई। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत निकाली जा रही जल कलश यात्रा में शामिल हुए और पौधरोपण भी किया।ग्राम मुक्तापुर में विकास यात्रा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र का निरीक्षण करते हुए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता से बच्चों की दर्ज संख्या, पोषण आहार वितरण, गर्भवती महिलाओं की संख्या सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी ली गई। उन्होंने ग्राम गाडरखेड़ी में भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तथा सीएचओ से चर्चा की और गौशाला का भी निरीक्षण किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने एक करोड़ पांच लाख रू के विकास कार्यो का किया शिलान्यास/लोकार्पण---
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी द्वारा सांची विधानसभा क्षेत्र में विकास यात्रा के तीसरे दिन लगभग एक करोड़ पांच लाख रू से अधिक राशि के विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया। उन्होंने ग्राम नरोदा में विकास यात्रा के दौरान 23.93 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मुरलीखेड़ी से नरोदा रोड तक ग्रेवल रोड निर्माण कार्य का शिलान्यास किया तथा 37.83 लाख रू की लागत से टी-01 भोपाल-विदिशा रोड (सतधारा रोड) से नरोदा तक निर्मित सड़क मार्ग का लोकार्पण किया। इसी प्रकार सुनारी ग्राम पंचायत के ग्राम राजीवनगर में चार लाख 60 हजार रू की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वच्छता परिसर का लोकार्पण किया गया तथा सूखासेन में आयोजित कार्यक्रम में कृषक सेवा सहकारी संस्था मर्यादित सलामतपुर के 41.73 लाख रू की लागत से निर्मित नवीन सहकारिता भवन का लोकार्पण किया गया।