भोजपुर विधायक ने बाड़ी में किया विकास यात्रा का शुभारंभ
रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा द्वारा विकास यात्रा के तीसरे दिन विधानसभा क्षेत्र के बाड़ी नगर में कन्यापूजन एवं दीप प्रज्जवलन कर यात्रा का शुभारंभ किया। विकास यात्र बाड़ी नगर के विभिन्न वार्डो में पहुंची। विधायक द्वारा यहां विभिन्न कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया गया और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया।इस अवसर पर विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि बाड़ी में विगत 5 वर्षों में 65 करोड़ से भी अधिक के विकास कार्य किए गए हैं एवं लगभग 7 करोड़ रूपए के काम प्रस्तावित है। आज हमने लगभग 50 लाख रुपए की लागत के भूमि पूजन व लोकार्पण किए हैं। जल प्रदाय योजना अमृत 2.0 के अंतर्गत नगर में लगभग 3 करोड़ 85 लाख की स्वीकृति आ चुकी है। पानी की टंकी एवं पाइप लाइन संकल्प योजना के अंतर्गत चिंतामन चौराहा हिंगलाज गेट से हिंगलाज मंदिर तक 72 लाख रू लागत से होने वाले सीसी सड़क निर्माण की स्वीकृति आ चुकी है तथा जल्द ही निर्माण प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने बाड़ी के वार्ड नंबर 03 में आदिवासी बालक बालिका छात्रावास का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।