रायसेन से अदनान खान। IND28.COM
जिले की सभी चारों विधानसभाओं में 05 फरवरी से विकास यात्राएं प्रारंभ होगीं। कलेक्टर अरविंद दुबे ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जिला स्तरीय वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से विकास यात्राओं के आयोजन हेतु की जा रही तैयारियों की विस्तार से समीक्षा करते हुए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।कलेक्टर श्री दुबे ने वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यात्रा के सुचारू एवं सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। विकास यात्रा प्रत्येक गॉव में, वार्ड में पहुंचेगी। गॉवों तथा नगरों में विकास यात्रा का मुनादी, दीवार लेखन सहित विभिन्न माध्यमों से अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए। उन्होंने उपस्थित जिला अधिकारियों से विकास यात्रा के दौरान की जाने वाली गतिविधियों की विभागवार जानकारी लेते हुए कहा कि योजनाओं का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार कराया जाए।विकास यात्राओं के दौरान सभाओं का भी आयोजन होगा, निर्माण कार्यो का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं से नागरिकों को लाभान्वित किया जाएगा तथा पूर्व में लाभान्वित हितग्राहियों से भी संवाद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा में शामिल जनप्रतिधियों द्वारा मार्ग में आने वाली शासकीय संस्थाओं यथा आंगनवाड़ी केन्द्र, स्वास्थ्य केन्द्र, छात्रावास, पंचायत भवन, स्कूल भवन, गौशालाओं का भ्रमण किया जाएगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया सहित जिला अधिकारी उपस्थित रहे। वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से अनुभागों से एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ तथा सीएमओ भी उपस्थित थे।

 

न्यूज़ सोर्स : अदनान खान एडिटर इन चीफ। IND28.COM